भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी, चौथी गेंद पर अफताब आलम और पांचवी गेंद पर मुजीब उर रहमान का विकेट लेते हुए अफगानिस्तान की पारी को 213 रनों पर ही रोक दिया. इस तरह टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफताब आलम को भी लौटाया पवेलियन.
अफगानिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद नबी छक्का मरने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों कैच हुए. टीम को अभी 3 गेदों में 12 रन की जरूरत.
भारतीय टीम के लिए 49वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह के इस ओवर में मात्र 5 रन गए. अफगान टीम को जीत के लिए अब भी 6 गेदों में 16 रनों की जरूरत है. टीम के लिए नबी 48 और इकराम अली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान की टीम को जीत के लिए 12 गेदों में 21 रन की जरूरत है. मैदान पर मोहम्मद नबी 44 और इकराम अली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के लिए 47वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह के इस ओवर में नबी ने 1 छक्का लगाया. टीम को अब भी 18 गेदों में 24 रन की जरूरत है.
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने राशिद खान को 7 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए अफगान टीम को बड़ा झटका दिया है. विपक्षीय टीम को अब भी 26 गेदों में 35 रन की जरूरत है.
भारतीय टीम के लिए 45वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला. शमी के इस ओवर में अफगान बल्लेबाजों ने चौके समेत 9 रन बटोरे. टीम को अब भी 30 गेंद में 40 रन की जरूरत है.
भारतीय टीम की कसी गेंदबाजी के सामने अफगान टीम को अब भी 36 गेदों में 49 रनों की जरूरत. टीम के लिए अब भी मोहम्मद नबी 30 और राशिद खान 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
IND vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मुकाबले में आज साउथैम्पटन (Southampton) के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड (Rose Bowl Cricket Ground) में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान के साथ है. टीम इंडिया मौजूदा विश्व कप में अपने शुरूआती तीनों मुकाबलों में जीत हासिल करके सुखद स्थिति में है.
बता दें कि भारत का एक मैच इस टूर्नामेंट में बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. अंकतालिका में टीम इंडिया सात अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम इंडिया आज अफगानिस्तान के खिलाफ जीत का 'चौका' लगा सकती है.
देखा जाए तो आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कोई तुलना नहीं है. टीम इंडिया अफगानिस्तान के सामने काफी तगड़ी दिखाई दे रही है. अफगानिस्तान के लिए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने की भी कड़ी चुनौती रहेगी.
आज के मैच में भारतीय टीम होम साइड है इसलिए जर्सी का रंग ऑरेंज होगा. भारत के लिए कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह शानदार खेल दिखा रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर).