Sunil Gavaskar ने दिया सुझाव, ये दो स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया में ले सकते हैं Hardik Pandya की जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान सुनील गावस्कर ने लगातार इंजरी से परेशान हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर दो अहम खिलाड़ियों का सुझाव दिया है. गावस्कर के अनुसार अगर भारतीय अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और 28 वर्षीय खिलाड़ी दीपक चाहर को अच्छी तरह से ग्रूम किया जाए तो वह टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की तरह बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

सुनील गावस्कर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 28 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लगातार इंजरी से परेशान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप के तौर पर दो अहम खिलाड़ियों का सुझाव दिया है. गावस्कर के अनुसार अगर भारतीय अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और 28 वर्षीय खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अच्छी तरह से ग्रूम किया जाए तो वह टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की तरह बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा कि, टीम में निश्चित तौर पर बैकअप है. हाल ही में देखा गया है कि दीपक चाहर के अंदर एक अच्छे ऑलराउंडर की काबिलियत है. इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, आपने उन्हें मौका नहीं दिया. दो-तीन साल पहले उन्होंने श्रीलंका में धोनी के साथ मिलकर एक रोमांचक मुकाबला जिताया था. उस मुकाबले में भारतीय टीम 7-8 विकेट गंवा चुकी थी, तब उन्होंने धोनी के साथ मिलकर मैच को जिताया था.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

उन्होंने आगे कहा, हमने कभी सोचा नहीं ये दोनों बेहतरीन ऑलराउंडर हो सकते हैं. आप केवल एक ही शख्स की तरफ देख रहे हैं. पिछले दो-तीन साल में जिन लोगों को मौका मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिला. अब आप एक प्लेयर को देखकर कह रहे हैं कि वो फॉर्म में नहीं है. अगर आप इन खिलाड़ियों को मौका दें तो देश को उम्दा ऑलराउंडर्स मिल सकते हैं.

बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी से परेशान हैं. वह मैदान में अब अक्सर बल्लेबाजी करते हुए ही नजर आते हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\