लंदन, 28 जुलाई: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बहुप्रतीक्षित खेले जानें वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला आगामी चार अगस्त से आठ अगस्त के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा.
बता दें कि ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाद दुनिया का दूसरा सबसे पुराना क्रिकेट मैदान है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, लॉर्ड्स का निर्माण जहां 1814 में हुआ था तो वहीं ट्रेंट ब्रिज 1841 में बनकर तैयार हुआ था. मगर इस मैदान पर पहला टेस्ट 1899 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले से पूर्व इस मैदान में क्लब मैच खेला जाता था.
यह भी पढ़ें- मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने चुनी दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गज को किया शामिल
बात करें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम किन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है तो इसमें इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली टीम में चौथे और पांचवें गेंदबाज के रूप में रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं.
मोहम्मद सिराज ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक काफी उम्दा प्रदर्शन किया है, वहीं देश के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हाल के दिनों में रेड बॉल क्रिकेट में काफी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. वहीं जडेजा को टीम में शामिल करने से कोहली को गेंदबाजी के साथ-साथ एक अतरिक्त बल्लेबाज का भी विकल्प मिलेगा.
यहां पढ़ें अबतक कैसा रहा है इन पांचों खिलाड़ियों का टेस्ट क्रिकेट करियर:
इशांत शर्मा (Ishant Sharma):
भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने देश के लिए अबतक 102 टेस्ट क्रिकेट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 183 पारियों में 32.2 की एवरेज से 306 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और 11 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर सात विकेट है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami):
मोहम्मद शमी ने देश के लिए अबतक 51 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 97 पारियों में 27.6 की एवरेज से 184 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 10 बार चार और पांच बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. शमी का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन खर्च कर छह विकेट है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया ने डरहम क्रिकेट क्लब में अभ्यास सत्र में लिया हिस्सा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin):
देश के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अबतक महज 79 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 148 पारियों में 24.6 की एवरेज से 413 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 19 बार चार और 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन खर्च कर सात विकेट है.
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja):
अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने देश के लिए बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया है. बात करें रेड बॉल क्रिकेट में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अबतक 52 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 99 पारियों में 24.4 की एवरेज से 221 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम नौ बार चार और नौ बार पांच विकेट लेने का करनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन खर्च कर सात विकेट है.
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj):
हैदराबाद के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कम समय में लोगों को काफी प्रभावित किया है. सिराज ने देश के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में अबतक महज पांच मैच खेलते हुए 10 पारियों में 28.2 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 73 रन खर्च कर पांच विकेट है.