मास्टर ब्लास्टर Sachin Tendulkar ने चुनी दुनिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गज को किया शामिल
सचिन तेंदुलकर (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) के धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट इलेवन (All Time Best XI) का चुनाव किया हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े दिग्गजों को चुना है. अपनी ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर ने 4 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी हैं. शोएब अख्तर ने Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं ये बड़ी बात

सचिन तेंदुलकर की इस लिस्ट में दो महान भारतीय खिलाड़ियों को नहीं रखा हैं, जिसमे विराट कोहली और एमएस धोनी हैं. मास्टर ब्लास्टर ने जिन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में चुना है, उनमें सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के नाम शामिल हैं.

बता दें कि लिटिल मास्टर सचिन ने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भारत के सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को जगह दी है. तीसरे स्थान पर उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को रखा है. सचिन ने वेस्ट इंडीज से ही विवियन रिचर्ड्स को अपनी टीम में चौथे नंबर पर जगह दी है.

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस को पांचवे नंबर पर जगह दी है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को छठे नंबर पर रखा है. उन्होंने विकेटकीपर के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को सातवें स्थान पर रखा है.

गेंदबाजी की बात करें तो, सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न को भी अपनी टीम में जगह दी है. वार्न के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम, हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को अपनी टीम में रखा है.

सचिन तेंदुलकर की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन:

सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स, जैक कैलिस, सौरव गांगुली, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, हरभजन सिंह और ग्लेन मैक्ग्रा.