नई दिल्ली, 28 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लगातार इंजरी से परेशान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप के तौर पर दो अहम खिलाड़ियों का सुझाव दिया है. गावस्कर के अनुसार अगर भारतीय अनुभवी खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और 28 वर्षीय खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) को अच्छी तरह से ग्रूम किया जाए तो वह टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या की तरह बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं.
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बातचीत करते हुए कहा कि, टीम में निश्चित तौर पर बैकअप है. हाल ही में देखा गया है कि दीपक चाहर के अंदर एक अच्छे ऑलराउंडर की काबिलियत है. इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, आपने उन्हें मौका नहीं दिया. दो-तीन साल पहले उन्होंने श्रीलंका में धोनी के साथ मिलकर एक रोमांचक मुकाबला जिताया था. उस मुकाबले में भारतीय टीम 7-8 विकेट गंवा चुकी थी, तब उन्होंने धोनी के साथ मिलकर मैच को जिताया था.
उन्होंने आगे कहा, हमने कभी सोचा नहीं ये दोनों बेहतरीन ऑलराउंडर हो सकते हैं. आप केवल एक ही शख्स की तरफ देख रहे हैं. पिछले दो-तीन साल में जिन लोगों को मौका मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिला. अब आप एक प्लेयर को देखकर कह रहे हैं कि वो फॉर्म में नहीं है. अगर आप इन खिलाड़ियों को मौका दें तो देश को उम्दा ऑलराउंडर्स मिल सकते हैं.
बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंजरी से परेशान हैं. वह मैदान में अब अक्सर बल्लेबाजी करते हुए ही नजर आते हैं. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान भी उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल रहा है.