India Beat Pakistan, Stats And Preview: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा, कोहली ने खेली 'विराट' पारी; आज के मुकाबले में बने ये बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली (Photo Credit: X Formerly Twitter/BCCI)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 5th Match Records And Milestone: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला आज यानी 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. यह ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के कंधों पर हैं. ICC Champions Trophy 2025 Points Table: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का बर्थ किया लगभग पक्का, जानें अन्य टीमों का हाल; यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

मैच का हाल:

इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में 241 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 242 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

आज के मुकाबले में बने ये अनोखे रिकॉर्ड:

सऊद शकील ने वनडे करियर का चौथा और भारत के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ा.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव ने 300 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए. कुलदीप यादव ने 163 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसकी 170 पारियों में 22.70 की औसत के साथ 302 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 200 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए. हार्दिक पांड्या ने 2016 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. हार्दिक पांड्या ने अब तक 216 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 30 की औसत के साथ 200 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 9,000 वनडे रन पूरे कर लिए. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित ने वनडे की 181 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में अपना पहला शतक लगाया.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कोहली ने 14,000 वनडे इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. विराट कोहली अब वनडे में सचिन तेंदुलकर (18,426) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14,234) के बाद 14,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 299 मैच की 287 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है. विराट कोहली सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने हैं.