नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से नए वर्ष पर सगाई की थी. अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) साइट पर दोनों तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं जो खास चर्चा का विषय भी बनी रहती है. इसी बीच हार्दिक पांड्या ने अपने चाहने वालों को एक बड़ी खुशखबरी दी. हार्दिक ने इंस्ट्राग्राम (Instagram) पर खास तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उनकी मंगेतर नताशा प्रेग्नेंट हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक ने लिखा कि नताशा और मेरा सफर बेहतरीन रहा है और अब हमारा यह सफर और भी बेहतर होने वाला है. हम दोनों जल्दी ही एक नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं.
बता दें कि नताशा जल्द ही एक बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हार्दिक ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है जिसमें नताशा का बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ने लॉकडाउन के दौरान शादी कर ली है. यह भी पढ़ें-हार्दिक पांड्या ने दिखाया अपना टाइगर टैटू तो मंगेतर नताशा स्टेनकोविक ने ऐसे किया रियेक्ट
हार्दिक ने मंगेतर नताशा स्टेनकोविक की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी प्रेग्नेंसी की जानकारी-
उल्लेखनीय है कि हार्दिक और नताशा काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद पहले सगाई की और लॉकडाउन के समय शादी करने के कयास लगाए जा रहे हैं. नताशा पेशे से मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं. साथ ही वो मूल रूप से सर्बिया की रहनेवाली हैं. सलमान खान के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 8' में नताशा शामिल हुई थी. वे सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.