India A vs Oman, Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज भारत ए और ओमान के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

IND A vs OMA (Photo: @ACCMedia1/@TheOmanCricket)

India A National Cricket Team vs Oman National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. भारत ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया. भारत ए ने दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा सेमीफाइनल में भी भारत ए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में अपने तीसरे मुकाबले में ओमान को हराकर भारत ए अपनी तीसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी ओर, ओमान ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिमसें दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास खोने के लिए कुछ नहीं हैं. ऐसे में वे भारत ए को हराने की पूरी कोशिश करंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच की उम्मीद हैं. यह भी पढें: PAK A vs UAE Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान ए और यूएई के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 12वां मैच भारत ए और ओमान के बीच कब खेला जाएगा?

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 12वां मैच भारत ए और ओमान के बीच 23 अक्टूबर बुधवार को भारतीय समयानुसार शाम 2:30 बजे से अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में भारत ए बनाम ओमान के बीच ग्रुप बी का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत ए टीम: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा (कप्तान), नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, राहुल चाहर, रसिख दार सलाम, वैभव अरोड़ा, आकिब खान, रितिक शौकीन, अनुज रावत, रविश्रीनिवासन साई किशोर

ओमान टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, करण सोनावले, वसीम अली, हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), मेहरान खान, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, समय श्रीवास्तव, सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम, मुजाहिर रजा, जीशान मकसूद, अयान खान, आकिब इलियास , कलीमुल्लाह, शोएब खान, कश्यप प्रजापति, रफीउल्लाह, शकील अहमद, प्रतीक अठावले, खालिद कैल

Share Now

\