IND-W vs SA-W, 1st T20I: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें; जानें मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी

पिछले 5 मुकाबलों में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैच में हार का सामना कर चुकी हैं, जबकि दो मैच ही जीती हैं. दूसरी तरफ, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए पिछले 5 मैचों में से सभी जीते हैं. इस मैच में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs SA-W, 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa Women's Cricket Team) के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 International Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एम चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम भारत के हालिया दौरे पर पहली जीत की तलाश में उतरेगी. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रही है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका की महिला टीम को हराने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज़ के पहले टी20 मैच में मेहमान टीम से भिड़ने के लिए तैयार हैं. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम टी20 सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. How To Watch IND-W vs SA-W, 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मुकाबला

इससे पहले टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर चुकी है, जबकि एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हरायी है. अब टीम इंडिया के पास टी20 सीरीज को भी क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका हैं.

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबजों के लिए काफी मददगार साबित होती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज पुरानी गेंद के साथ काफी ज्यादा घातक साबित हो सकते हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. पहले बल्लेबाजों को सेट होना पड़ता है इसके बाद वो बड़े शॉट्स लगा सकते हैं.

नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद यहां पर मिलती है. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 164 और दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 150 है. ऐसे में इस पिच पहले बल्लेबाजी कर बोर्ड पर टारगेट सेट करना सही फैसला होगा.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

टीम इंडिया की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बनाए हैं. स्मृति मंधाना के नाम 16 टी20 मैचों की 15 पारियों में 2 अर्धशतकों के साथ 306 रन दर्ज हैं. टीम इंडिया के लिए गेंद से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने लिए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इन दोनों के अलावा हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्रकर और रेणुका ठाकुर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक कुल 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 5 मैच जीत पाई है. इन दोनों टीमों के बीत 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. भारतीय सरजमीं पर इन दोनों टीमों के बीच कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने महज 3 में जीत हासिल की है.

टी20 सीरीज का शेड्यूल:

पांच जुलाई- पहला टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

सात जुलाई- दूसरा टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

नौ जुलाई- तीसरा टी20 (चेन्नई, शाम 7 बजे से)

पिछले 5 मुकाबलों में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैच में हार का सामना कर चुकी हैं, जबकि दो मैच ही जीती हैं. दूसरी तरफ, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में खेले गए पिछले 5 मैचों में से सभी जीते हैं. इस मैच में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के पास होगी, जबकि साउथ अफ्रीका की कमान लौरा वोल्वार्ड्ट के पास है.

दोनों टीमों की संभवित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, डी हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, आशा शोभना/श्रेयांका पाटिल, रेणुका ठाकुर.

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कप्प, सुने लुस, एनेका बॉश, नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायॉन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेका म्लाबा.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ घरेलू सरजमीं पर टी20 मैचों के बीच छोटे बदलाव से निपटना काफ़ी मुश्किल है; हरमनप्रीत कौर

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में होगा रोमांचक मिनी बैटल्स, ये खिलाड़ी लाएंगे एक-दूसरे की शामत

\