IND W vs ENG W 2nd T20: भारतीय महिला टीम से हुई ये गलती, आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: ICC)

मुंबई: रविवार को खेले गए दूसरे टी20 (T20) मुकाबले में भारत (India) ने इंग्लैंड (England) को आठ रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. लेकिन टीम इंडिया को धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी (ICC) की विज्ञप्ति  के अनुसार मैच रैफरी फिल विटीकेस (Phil Wittkes) ने जुर्माना लगाया. टीम इंडिया निर्धारित समय के भीतर एक ओवर पीछे रह गई थी. Ind W VS Eng W 1st T20: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)

विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर हर एक ओवर कम रहने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी गलती मानी है और सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

दूसरे टी20 मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट पर 148 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की 38 गेंदों में 48 रन बनाए. दूसरी तरफ, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने घरेलू टीम को आठ विकेट पर 140 रनों पर ही रोक दिया. पूनम यादव ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट चकाए.

इंग्लैंड की तरफ से टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट 30 रन बनाए. दोनों के बीच तीसरे विकेटे के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई. भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया जबकि स्नेह राणा ने चार ओवर में केवल 21 रन दिए. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा.