IND W vs BAN W 1st T20: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कल खेला जाएगा पहला टी20 हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतरी सकती हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम

बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर रेणुका सिंह और शिखा पांडे जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में मेघना सिंह गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए दिख सकती हैं. ऑलराउंडर में दीप्ति शर्मा के साथ पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

भारतीय महिला टीम (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women's Cricket Team) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला कल यानी 9 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई में टीम इंडिया पहले मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

दूसरी तरफ मेजबान टीम निगार सुल्ताना के नेतृत्व में कड़ी चुनौती देने की पूरी कोशिश करेगी. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला रविवार (9 जुलाई) को ढाका में खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है. World Cup 2023 OYO Hotels: वर्ल्ड कप के लिए ओयो ने किया बड़ा फैसला, 500 होटल बढ़ाने की घोषणा: यहां देखें किन शहरों का नाम शामिल

टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी

बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत हासिल की है और 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी. उस मैच में जीत के लिए मिले 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 100 रन ही बना सकी थी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय हैं. हरमनप्रीत कौर अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल में 3,058 रन बना चुकी हैं. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर भी सबकी निगाहें टिकी होंगी. स्मृति मंधाना ने अपने इंटरनेशनल करियर में 2,802 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना के ऊपर अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा.

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर रेणुका सिंह और शिखा पांडे जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में मेघना सिंह गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए दिख सकती हैं. ऑलराउंडर में दीप्ति शर्मा के साथ पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, देविका वैद्य और अंजलि सरवानी.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Full Highlights: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

Smriti Mandhana New Milestone: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, तीसरे मुकाबले में बना दिए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, वनडे क्रिकेट इतिहास में किया अनोखा कारनामा

India Women Beat Ireland Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से दी करारी शिकस्त, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

India Women vs Ireland Women, 3rd ODI Match: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार वनडे इतिहास में बनाए 400 रन; लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

\