मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला कल यानी 7 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. पहले मैच में बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर तीन मैैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी.
पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 141 रन बनाए. टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. IND vs AFG T20 Series 2024: 11 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 चयन को लेकर उलझन जारी
कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम वनडे सीरीज का बदला टी20 के जरिए लेना चाहेंगी. टीम इंडिया दूसरे टी20 में भी शानदार फॉर्म बरकरार रख सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मुकाबला भी रोमांचक हो सकता है.
पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों को भी अच्छी उछाल भी मिलता है. यहां गेंदबाजों को उछाल मिलने से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है. पिछले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई और महज 141 रनों पर आलआउट हो गई.
सीरीज का पूरा शेड्यूल-
पहला टी20 इंटरनेशनल- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
दूसरा टी20इंटरनेशनल- 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
तीसरा टी20इंटरनेशनल- 09 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि.
ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम.