IND vs ZIM T20I Series 2024: जिंबाब्वे दौरे से तय होगा इन युवा खिलाड़ियों का भविष्य, बीसीसीआई की रहेगी खास निगाहें
सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 6 जुलाई को होना है. टीम इंडिया हरारे पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. सीरीज से भारतीय टीम से प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
India Tour Of Zimbabwe: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का दौरा करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 टी20 इंटरनेशनल (T20 International Series) मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) करते हुए नजर आएंगे. IND vs ZIM T20 Series 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में ये भारतीय गेंदबाज मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर; देखें आंकड़े
सीरीज में 5 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच 6 जुलाई को होना है. टीम इंडिया हरारे पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी. इस दौरे पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं. सीरीज से भारतीय टीम से प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है.
बीसीसीआई के लिए ये सीरीज एक महज सीरीज नहीं है बल्कि आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत है. इस दौरे पर जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहेगा वे निश्चित रुप से टीम इंडिया की टी 20 फॉर्मेट में वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मौके पाएंगे. इस सीरीज में खासकर बीसीसीआई का 3 युवा खिलाड़ियों पर नजर रहेगा.
इन खिलाड़ियों पर होगी बीसीसीआई की निगाहें
रियान पराग: युवा बल्लेबाज रियान पराग ने पिछले 2 साल में घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2024 में 573 रन बनाकर रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर थे. इसी प्रदर्शन के आधार पर रियान पराग को जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है. रियान पराग मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ एक उपयोगी स्पिनर भी हैं. टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर एक अहम भूमिका निभाता हैं. अगर रियान पराग गेंद और बल्ले से जिंबाब्वे दौरे पर प्रभावित करने में कामयाब रहे तो टी20 में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा: विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पिछले कई साल से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए जिस तरह की विस्फोटक बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने की है उसने उन्हें टीम इंडिया में जगह दे दी है. अभिषेक शर्मा स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. अभिषेक शर्मा ओपनिंग के साथ साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं. आईपीएल 2024 के 16 मैचों में 484 रन बनाने वाले अभिषेक का प्रदर्शन जिंबाब्वे दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन रहा तो वे भी ऑलराउंडर के रुप में टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.
वाशिंगटन सुंदर: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर लंबे समय से टीम के लिए खेलते रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं लेकिन किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं बना सके हैं. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट में बड़ा बदलाव होना तय है. ऐसे में जिंबाब्वे दौरा वाशिंगटन सुंदर के लिए अहम हो सकता है. वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में माहिर हैं. रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद टी20 में जगह बनाने का वाशिंगटन सुंदर के पास सुनहरा मौका है.