IND vs WI Test 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, मचा सकते हैं कोहराम
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा.

पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे विराट कोहली, बनेंगे चौथे भारतीय खिलाड़ी

बता दें कि दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद इस बात को लेकर बड़ा संकेत दिया हैं. टेस्ट टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में हैं. एशिया कप 2022 के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस दौरान विराट कोहली ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया हैं. किंग कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं. किंग कोहली ने 15 मैच में 898 रन बनाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया और डेब्यू मैच में ही यशस्वी जायसवाल ने शानदार 171 रनों की पारी खेली. दूसरे टेस्ट में भी यशस्वी जायसवाल से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहा है. रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैच में 21 विकेट लिए है. इसके अलावा 2019 में रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शतक भी जड़ा था. पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने दोनों पारियों में कुल पांच विकेट झटके थे.

आर अश्विन

वेस्टइंडीज को सबसे बड़ा खतरा आर अश्विन से है. पहले टेस्ट में आर अश्विन ने घातक गेंदबाजी की थीं. पहले टेस्ट में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 12 विकेट चटकाए थे. ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं. पिछले 20 टेस्ट सीरीज की बात करें तो 7 में प्लेयर ऑफ द सीरीज आर अश्विन रह चूके हैं.