IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं ये अनकैप्ड खिलाड़ी, लिस्ट में KKR का विस्फोटक बल्लेबाज शामिल

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. तिलक वर्मा 47 टी20 मैचों में 142.51 की स्ट्राइक रेट से 1,418 रन बना चुके हैं. इसमें तिलक वर्मा के नाम 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं.

यशस्वी जायसवाल (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की थी.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. वहीं, टी20 क्रिकेट के लिए टीम चयन में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. IND vs PAK, World Cup 2023: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये धुरंधर खिलाड़ी टीम इंडिया को दिलाएंगे जीत, एक तो पहले भी मचा चुका हैं कोहराम

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इस साल अविश्वसनीय आईपीएल सीजन रहा था. आईपीएल के 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 5 अर्द्धशतकों की मदद से 625 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में मुंबई के लिए 10 मैचों की 9 पारियों में 141.48 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए थे.

रिंकू सिंह

टी20 सीरीज के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह का नाम टीम इंडिया में शामिल हो सकता है. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह का प्रदर्शन उम्दा रहा था. इस सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 149.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 अर्धशतकों की मदद से 474 रन बनाए थे. रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में केकेआर की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022-23 में रिंकू सिंह ने 7 मैचों में 132.38 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे.

तुषार देशपांडे

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे को घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेलने का अनुभव है. तुषार देशपांडे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 59 मैचों में 8.68 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं. पिछले साल मुंबई को पहली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताने में उनकी अहम भूमिका रही थी. तुषार देशपांडे ने 10 मैचों में 6.72 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए थे. आईपीएल के 16वें सीजन में तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 9.92 की इकॉनमी से 21 विकेट चटकाए थे.

तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए जगह बनाने के लिए दावेदारों में तिलक वर्मा का भी नाम सामने आ रहा हैं. मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. तिलक वर्मा 47 टी20 मैचों में 142.51 की स्ट्राइक रेट से 1,418 रन बना चुके हैं. इसमें तिलक वर्मा के नाम 10 अर्धशतक भी दर्ज हैं. आईपीएल के इस सीजन के 11 मैचों में तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

\