IND vs WI T20 Series 2023: वेस्टइंडीज की सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान मिल सकती हैं. पिछली कई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी मिली थी. ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 फॉरमेट में भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया जा सकता हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर दो टेस्ट और तीन वनडे खेलने के बाद तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) भी खेलनी है. जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से होगी. दोनों ही टीमें टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस सीरीज में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड हैं.
फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर है. वहीं टीम इंडिया अपने इस ताज को बरकरार रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम भारत को टी20 सीरीज में कड़ी टक्कर देने की उम्मीद भी मैदान पर उतरेगी. वेस्टइंडीज की टीम में भी कई बल्लेबाज ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच को बदलने की हौसला रखते हैं. Ajit Agarkar Appointed New Chief Selector: अजीत अगरकर भारतीय क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर बने, BCCI का ऐलान
वेस्टइंडीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा वेस्टइंडीज की धरती पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. आशीष नेहरा ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर 7.80 की इकॉनमी रेट के साथ 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इस बीच आशीष नेहरा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और युसूफ पठान ने वेस्टइंडीज में 4-4 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं.
टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में अभी तक टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 25 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वेस्टइंडीज ने महज 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि इनमे से एक मुकाबला बेनतीजा रहा हैं. आंकड़ों को देखते हुए ये कहा जा सकता हैं कि टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया अभी तक वेस्टइंडीज पर भारी पड़ा है.
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान मिल सकती हैं. पिछली कई टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी मिली थी. ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 फॉरमेट में भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया जा सकता हैं.
टी20ई सीरीज का शेड्यूल और समय
पहला टी20 इंटरनेशनल: 3 अगस्त – ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद ( भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे IST)
दूसरा टी20 इंटरनेशनल: 6 अगस्त – नेशनल स्टेडियम, गुयाना ( भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे IST)
तीसरा टी20 इंटरनेशनल: 8 अगस्त – नेशनल स्टेडियम, गुयाना ( भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे IST)
चौथा टी20 इंटरनेशनल: 12 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा ( भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे IST)
पांचवां टी20 इंटरनेशनल: 13 अगस्त – ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा ( भारतीय समयनुसार रात 8:00 बजे IST).