IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को दिया जा सकता है आराम, इन दिग्गजों को मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने 11 जून को कार्यक्रम की घोषणा की हैं.

रोहित शर्मा ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस दौरे के कुछ हिस्से के लिए आराम दिया जा सकता है. ज्यादा संभावना रोहित को टेस्ट सीरीज से आराम दिए जाने की है.

टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने 11 जून को कार्यक्रम की घोषणा की हैं. ENG vs AUS, 1st Test Live Score Update: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

रोहित शर्मा से बातचीत कर फैसला लेंगे चयनकर्ता

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चयनकर्ता चाहते हैं कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को कुछ समय के लिए आराम देना चाहिए. रोहित शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन और इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान ठोके थके हुए लगे थे. रोहित शर्मा को 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल सीरीज या टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है. रोहित शर्मा से बात करने के बाद ही चयनकर्ता कोई निर्णय करेंगे.

बता दें कि इंग्लैंड के द ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए है. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ द्वारा पिच की परिस्थितियों का गलत आकलन हो या आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना हो. इस सभी सवालों से टीम इंडिया की काफी आलोचना हुई है. ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से मिली हार फैंस के साथ बीसीसीआई भी पचा नहीं पा रहा है.

खराब बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर भी हुई आलोचना

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा केवल कप्तानी को लेकर ही नहीं निराशाजनक बल्लेबाजी को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दोनों पारियों (15 और 43) में उनके प्रदर्शन को जिम्मेदारी भरा नहीं कहा जा सकता. इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में खेले गए 16 मैचों में रोहित शर्मा 20.75 की साधारण औसत से केवल 332 रन ही बना पाए थे. मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी.

वेस्टइंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे को मिल सकती हैं बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा को आराम देने के बाद टीम की कमान स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को मिल सकता हैं. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अपना पक्ष और काफी मजबूत किया है. वहीं, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल सकते हैं. सीमित ओवर क्रिकेट और आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.

Share Now

\