Ind vs WI: इस वजह से रोहित शर्मा की तरह धुआंधार पारी नहीं खेल सके धवन और पंत

भले ही भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 के दूसरे मैच में दिग्गज खिलाडी रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में शतक जड़ा हो, लेकिन आपने मैच के दौरान देखा होगा कि जिस तरह से रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे वैसा और किसी ने नहीं किया.

रोहित शर्मा (Photo: Getty Images)

लखनऊ: भले ही भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 के दूसरे मैच में दिग्गज खिलाडी रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में शतक जड़ा हो, लेकिन आपने मैच के दौरान देखा होगा कि जिस तरह से रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे वैसा और किसी ने नहीं किया. इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल इसके पीछे की वजह अटल बिहारी इंटरनेशनल स्टेडियम है.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अटल बिहारी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. इस वजह से सभी खिलाडी इस पिच की बारीकियों से अंजान हैं. वहीं रात को मैच होने के कारण मैदान में ड्यू पड़गी जिसकी वजह से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा परेशानी होगी.

एलबीडब्ल्यू का खतरा-

पिच रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर घास है, गेंदबाजों को मदद मिलेगी. गेंद ऊपर-नीचे रह सकती है. इसलिए यहां गेंदबाजी में परिवर्तन लाना आसान होगा. इसका ताजा नतीजा हाल ही में खेले गए रणजी मुकाबले में दिखा. दरअसल यूपी और रेलवे के बीच हुए रणजी मुकाबले में बल्लेबाजों की हालत खराब हो गई थी. इस दौरान कुल 19 बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे, जो कि फर्स्ट क्लास इतिहास में महज तीसरी बार हुआ था.

इसलिए चुनी गेंदबाजी-

यहीं वजह है कि वेस्टइंडीज के कप्तान कालरेस ब्रैथवेट ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहला मैच पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं और अगर वह आज का भी मैच जीत जाता है तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा.

24 साल बाद हो रहा है मैच-

यह स्टेडियम पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है. लखनऊ में 24 साल के बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है. इससे पहले, 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था.

जीत के लिए दिया बड़ा स्कोर-

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है.

अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Stats And Preview: दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

India vs New Zealand 2nd ODI Match Pitch Report: राजकोट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

How To Watch India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Streaming In India: आज खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\