IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के सुनहरे दौर से गुजर रहे हैं. विश्व कप 2019 में हिटमैन का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पांच शतक जड़े थे. साथ ही वह सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर भी रहे थे. इसके बाद वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी रोहित का बल्ला जमकर चला. उन्होंने दो टी-20 मैच खेले और दोनों मुकाबलों में उन्होंने  भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. हिटमैन ने इस साल 29 मैच खेले हैं और उन्होंने 6 शतक लगाए हैं. अगर वह इस सीरीज में 3 शतक लगाते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन ने साल 1998 में 9 शतक लगाए थे. एक नजर डालिए एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर:-

सचिन तेंदुलकर (1998) : 9

डेविड वार्नर (2016): 7

सौरव गांगुली (2000):7

विराट कोहली (2018):6

रोहित शर्मा (2017): 6

रोहित शर्मा (2019): 6

विराट कोहली (2017): 6

गैरी कर्स्टन (1996): 6

सचिन तेंदुलकर (1996):6

राहुल द्रविड़ (1999): 6

यह भी पढ़ें:-रोहित शर्मा के फैन हुए पूर्व खिलाड़ी श्रीकांत, कहा- उनकी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत गुरुवार को अपना पहला मुकाबला खेला. भारतीय टीम टी-20 सीरीज में पहले ही कैरिबियन टीम को 3-0 से मात दे चुकी है. अब भारतीय खिलाड़ी जीत के साथ एक दिवसीय सीरीज की शुरुआत करना चाहेंगे. शाम 7 बजे से इस मुकाबले की शुरुआत होगी.