मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर आज भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा को 18 रन के निजी स्कोर पर केमार रोच ने पवेलियन वापस भेजा. रोच ने रोहित को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट करवाया. हालांकि, रोहित शर्मा के विकेट को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों की अपील के बाद फील्ड अंपायर ने रोहित को नॉट आउट करार दिया था. इसके बाद कैरिबियन टीम ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर के फैसले के बाद रोहित को पवेलियन वापस लौटना पड़ा. हालांकि, यूजर्स का मानना है कि थर्ड अंपायर का फैसला गलत था और उन्हें हॉट स्पॉट का इस्तेमाल करना चाहिए था. थर्ड अंपायर के फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के मीम्स बना रहे हैं. एक नजर डालिए कुछ मीम्स पर:
Indian fans to third umpire right now : pic.twitter.com/geWkTGiflh
— Pritesh Mishra (@pritesh749) June 27, 2019
What about this?? @ICC now what will be your reaction? #INDvWI #INDvsWI#RohitSharma pic.twitter.com/GEQkbLb2xc
— Shivam (@goyalshivam_) June 27, 2019
#IndvsWI#RohitSharma given out by third umpire after using new technology pic.twitter.com/ppJ4Md0mH7
— NaughtyBoy (@Godiswatching19) June 27, 2019
Indians Fans Searching for 3rd Umpire after Controversial Dismissal of Rohit Sharma#RohitSharma #INDvsWI pic.twitter.com/w7s0CM08Lu
— Anish S Singh (@stylishanish007) June 27, 2019
आपको बता दें कि 22 ओवर्स तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 104 रन बनाए लिए थे. रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल भी पवेलियन वापस लौट चुके हैं. इस समय क्रीज़ पर विराट कोहली और विजय शंकर मौजूद है.