बुधवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के 33वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 6 विकेट से शिकस्त दी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा था. पाकिस्तानी टीम ने 49.1 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 127 गेदों पर 11 चौकों की मदद से 101 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
पाकिस्तान की जीत के बाद फैन्स ने ग्राउंड के बाहर जमकर जश्न मनाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारत और पाकिस्तान के फैन्स एक साथ भांगड़ा करते हुए दिख रहे हैं. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
Pakistan and India fan dancing together after Pakistan’s win in Birmingham. #PakvNZ pic.twitter.com/EHuHW6gtCZ
— Mazher Arshad (@MazherArshad) June 26, 2019
यह भी पढ़ें:- Pak vs NZ, CWC 2019: न्यूजीलैंड को हराने के बाद बाबर आजम ने भरा दम, कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान की टीम इस समय अंक तालिका में 7 मैचों में 7 अंक के साथ छठें पायदान पर है. वहीं अगर भारत की बात करे तो टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में लाजवाब खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने अभी तक 5 में से 4 मुकाबलों ने जीत हासिल की है. भारत का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारतीय टीम अंक तालिका में 9 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.