IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस गेल की शानदार फील्डिंग ने विराट कोहली को किया इम्प्रेस, सोशल मीडिया पर भी जमकर हुई तारीफ, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 34वां मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आज के मैच में क्रिस गेल की शानदार फील्डिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया

क्रिस गेल की शानदार फील्डिंग ने विराट कोहली को किया इम्प्रेस (Photo Credits: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच  वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का 34वां मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. आज के मैच में क्रिस गेल (Chris Gayle) की शानदार फील्डिंग ने सबका ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने डाइव मारकर सीमा रेखा की ओर जा रही गेंद को रोका था. ये नजारा देखकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी और दर्शक काफी इम्प्रेस हुए. सभी ने क्रिस गेल के लिए तालियां भी बजाई.

क्रिस गेल की फील्डिंग देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने मैदान पर गेल की तारीफ भी की. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी यूनिवर्स बॉस की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- Ind vs WI, CWC 2019: कप्तान कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 20000 रन, सचिन और लारा का तोड़ा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि 26 ओवर्स तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए थे. क्रीज़ पर एम.एस धोनी और विराट कोहली मौजूद है. विराट अपने करियर का 53वां अर्धशतक जड़ चुके हैं. विराट के अलावा केएल राहुल ने भी 48 रनों की अहम पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3 और जेसन होल्डर ने 1 विकेट झटका.

Share Now

\