IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को चौथे दिन ही 257 रनों के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही. बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में कैरेबियाई टीम मात्र 210 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. मेजबान टीम के तरफ से समर ब्रुक्स ने सर्वाधिक 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
ब्रुक्स के अलावा जॉन कैंपबेल ने 16, क्रेग ब्रेथवेट ने 03, डेरेन ब्रावो (रिटायर हर्ट) ने 23, रोस्टन चेज ने 12, सिमोरन हेटमायर ने 01, जर्मेन ब्लैकवुड ने 38, कप्तान जेसन होल्डर ने 39, विकेटकीपर जहमर हैमिल्टन ने ०, रहकीम कोर्नवॉल ने 01, केमार रोच ने 05 और शेनन ग्रैबियाल ने ० रनों की पारी खेली.
बात करें भारतीय गेंदबाजी की तो टीम के लिए रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए. इन दोनों गेदबाजो के अलावा ईशांत शर्मा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक सफलता प्राप्त की. यह भी पढ़ें-