भारत (India) बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने शानदार गेंदबाजी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में डाल दिया है. ईशांत शर्मा ने मात्र 42 रन देकर 5 विकेट झटके. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 189 रन था. कैरियबन टीम अभी भी भारत से 108 रन पीछे हैं. जेसन होल्डर और मिगुल कमिंस क्रीज पर मौजूद है.
भारत की ओर से दूसरे दिन रविंद्र जड़ेजा ने 58 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को 297 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. 112 गेंदों का सामना करते हुए जड़ेजा ने एक छक्का और 6 छक्के लगाए. ईशांत शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 60 रनों की अहम साझेदारी की. ऋषभ पन्त बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और 24 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए.
इससे पहले मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना लिए थे. अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उनके अलावा हनुमा विहारी ने 31 और केएल राहुल ने 44 रनों का योगदान दिया.वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने 3, शेनन गेब्रियल ने 2 और रोस्टन चेज ने एक विकेट झटका.