भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 222 रनों पर समेट दिया. भारत की ओर से ईशांत शर्मा को सबसे ज्यादा 5 सफलताएं मिली. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी. टीम इंडिया की ओर से के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. दोनों खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए और के एल राहुल भी 38 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
चेतेश्वर पुजारा भी 25 रन का योगदान ही दे सकें. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने साथ मिलकर 104 रनों की साझेदारी की. रहाणे 53 और कोहली 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. कैरियबन टीम की ओर से रोस्टन चेज 2 और केमार रोच ने 1 विकेट लिया. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन हैं. भारत के पास इस समय 260 रनों की बढ़त है.
आपको बता दें कि पहली पारी में भारत ने 297 रन बनाए थे. भारतीय टीम की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने भी 58 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने चार, शेनॉन गैब्रिएल ने तीन, रोस्टन चेस ने दो और कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट झटका.