IND vs WI 1st ODI: पहले वनडे में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं,जडेजा वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठ रहे हैं. IND vs WI: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी COVID पॉजिटिव, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सबसे बड़ा सवाल उठता है कि शिखर धवन की गैरहाजिरी में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत कौन करेगा? वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी. लेकिन टीम के उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे नहीं खेलेंगे.
हालांकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकती है. टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल अभी तक महज 5 वनडे मुकाबले ही खेले हैं. जहां उन्होंने 86 रन बनाए हैं.
मिडल आर्डर में युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नजर आ रहा है. श्रीलंका दौरे पर शानदार खेल दिखाने के बवाजूद सूर्यकुमार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे से बाहर बैठना पड़ा था. कोरोना से संक्रमित खिलाड़ियों के बीच ऑलराउंडर दीपक हूडा को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. दीपक हूडा ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बेहतरीन शतकीय पारी खेली थीं.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं,जडेजा वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज