IND vs SL Test Series: बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के दिग्गजों ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेते ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं. अब अश्विन के खाते में 442 विकेट हो गए हैं. वहीं, डेल स्टेन ने 439 विकेट लिए थे.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच बेंगलुरू (Bengaluru) में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हराकर सीरीज (Test Series) पर कब्जा कर लिया हैं. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को क्लीन स्वीप भी कर दिया. टीम इंडिया के 447 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 208 रनों पर ही सिमट गई. श्रीलंका के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने 107 और कुसल मेंडिस (Kushal Mendis) ने 54 रनों की शानदार पारी जरूर खेली पर वो टीम की हार टाल नहीं सके. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन (R Ashwin) ने 4 और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 3 विकेट चटकाए. IND vs SL 2nd Test Day 3: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गजों ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड-
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका, पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने 92 और दूसरी पारी में 67 रन बनाए. अय्यर अब डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
बेंगलुरू टेस्ट में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 26 गेंदों में 39 और दूसरी पारी में 30 गेंदों में 50 रन बनाए. इसी के साथ ऋषभ पंत दोनों पारियों में 150 या उससे ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 30 प्लस रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाए. यह उनका आठवां 5 विकेट हॉल रहा. जबकि भारतीय सरजमीं पर बुमराह ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया हैं.
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब पंत को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला है.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन दूसरे टेस्ट मैच में 4 विकेट लेते ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़कर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं. अब अश्विन के खाते में 442 विकेट हो गए हैं. वहीं, डेल स्टेन ने 439 विकेट लिए थे.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-2023 में 40 विकेट के साथ टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन को पीछे छोड़ दिया हैं.