IND vs SL T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है. टीम इंडिया को श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनड़े सीरीज खेलनी हैं. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. जबकि वनड़े सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा. इस बीच श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर होंगी. क्योंकि सिराज का प्रदर्शन लंकाई टीम के खिलाफ शानदार है. चाहें एशिया कप फाइनल 2023 हो या वर्ल्ड कप 2023 का लीग स्टेज का मुकाबला. जब जब श्रीलंकाई टीम मोहम्मद सिराज के सामने आई है तब तब सिराज ने अपना जलवा दिखाया है. यह भी पढ़ें: Dravid Emotional Message To Gambhir: श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ ने गौतम गंभीर को दी बधाई, दिया यह खास संदेश, देखें वीडियो
सिराज का एशिया कप में दमदार प्रदर्शन
बता दें की एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे लंकाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली थी. श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में केवल 50 रनों पर सिमट गई. जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य को हासिल कर लिया. हालांकि यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 में वानखेड़े के मैदान पर भारत और श्रीलंका फिर एक बार आमने-सामने थी. इस मैच में भी सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. ऐसे में श्रीलंकाई बल्लेबाज को सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का खौफ सता रहा है.
वनड़े और टी20 में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
वनड़े में श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद सिराज का 7 मैचों की 6 पारियों में 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान 3.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. जबकि सिराज का बेस्ट 21 रन देकर 6 विकेट हैं. वहीं टी20 में सिराज ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ केवल दो मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने ने दो विकेट चटकाए हैं. ऐसे में टी20 सीरीज में सभी की नजरें मोहम्मद सिराज पर होगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेललेज, चामिंडु विक्रमसिंघे
भारतीय टीम: शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद , शिवम दुबे