IND vs SL T20 Series: श्रीलंका के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने टी20 में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच इससे पहले 9 टी20 सीरीज हुई है, जिसमें श्रीलंका का रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है. आजतक श्रीलंका ने इंडिया में कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है, जबकि कुल मिलाकर भी सिर्फ एक बार श्रीलंका भारत के विरुद्ध टी20 सीरीज जीतने में सफल रही है.

भारतीय क्रिकेट टीम ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (SriLanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए 27 दिसंबर को टीम का एलान कर दिया गया. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है. ऐसे में इस सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौपी गई है. वहीं, कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.

हेड टू हेड की बात करें तो टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में अबतक कुल 26 मैचों में आमने सामने हुई हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 17 बार श्रीलंका को हराया हैं. 8 बार श्रीलंका की टीम भारत को हारने में सफल रही. एक मैच बेनतीजा रहा. अंतिम बार भारत और श्रीलंका टीम एशिया कप में आमने सामने हुई थी, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था. WTC Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में और पिछड़ी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया की राह आसान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल के लिए ये दौरा बहुत अहम साबित होने वाले हैं. चहल को टीम में अपनी दावेदारी और मजूबत करने के लिए श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करनी होगी. चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है और वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज हैं. युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में 20 विकेट चटकाए हैं.

आर अश्विन

आर अश्विन ने हाल ही में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अश्विन अब केवल टेस्ट में ही नजर आते हैं. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 7 मैचों में 112 रन खर्च करते हुए 14 विकेट चटकाए हैं. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 4 विकेट लेना है.

कुलदीप यादव

श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वो अच्छा करना चाहेंगे और उनका रिकॉर्ड भी इस बात का सबूत है. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 9 मैचों में 7.40 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 12 विकेट हासिल किये हैं. कुलदीप पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\