WTC Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में और पिछड़ी साउथ अफ्रीका, टीम इंडिया की राह आसान
Photo Credits: ICC/Twitter

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न (Melbourne) में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में मिली करारी हार के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की रेस में और पिछड़ गई है. साउथ अफ्रीका की टीम डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे स्थान पर फिसल गई है. साउथ अफ्रीका को मिली इस हार ने टीम इंडिया (Team India) के एक बार फिर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 182 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि, अभी भी साउथ अफ्रीका को दो घरेलू मैच समेत तीन टेस्ट और खेलना बाकी हैं. ICC Women’s T20 World Cup 2023 Schedule: टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ग्रुप में, जानें कब खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

बता दें कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमें ही फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 पॉजिशन पर काबिज़ थी. इन्हीं दोनों के ही फाइनल खेलने के आसार थे. लेकिन दोनों टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हैं. साउथ अफ्रीका के फिसलने से पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है.

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया काफी पीछे थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट में मिली जीत, इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत और ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर जीत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस का समीकरण पूरा बदल गया हैं.

बता दें कि डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप की दो टीमें ही फाइनल मुकाबला खेलेंगी. इस टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 पॉजिशन पर काबिज़ थी. इन्हीं दोनों के ही फाइनल खेलने के आसार थे. लेकिन दोनों टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा हैं. साउथ अफ्रीका के फिसलने से पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया ने अपना दूसरा स्थान मजबूत कर लिया है.

डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

टीमों की रैंक जीत हार ड्रॉ जीत का %
1. ऑस्ट्रेलिया 10 1 3 78.57
2. भारत 8 4 2 58.93
3. श्रीलंका 5 4 1 53.33
4. दक्षिण अफ्रीका 6 6 0 50
5. इंग्लैंड 10 8 4 46.97
6. वेस्टइंडीज 4 5 2 40.91
7. पाकिस्तान 4 6 2 38.89
8. न्यूजीलैंड 2 6 1 25.93
9. बांग्लादेश 1 10 1 11.11

इन सीरीज से तय होगा फाइनल का रास्ता

टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी टेस्ट सीरीज खेलनी है. उधर, साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. टीम इंडिया का पलड़ा फिलहाल भारी लग रहा है. उधर साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया की राह और ज्यादा आसान होती जा रही है. अंत में इन तीन सीरीजों के नतीजे क्या रहते हैं, उसी के आधार पर डब्ल्यूटीसी 2022-23 की फाइनलिस्ट टीमें तय होंगी.