मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka) को पहले टी20 मुकाबले में 62 रन से मात दी. लखनऊ (Lucknow) में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 जड़ें. जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 137 रन बना सकी. श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब रोहित शर्मा टी20 के नए किंग बन गए हैं. IND vs SL T20 Series: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान ने जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली. इसके साथ ही अब रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित को ये कारनामा करने के लिए पहले टी20 में सिर्फ 37 रन बनाने की जरूरत थी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है.
टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा (भारत) - 3307 रन (123 मैच)
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) -3299 रन (112 मैच)
विराट कोहली (भारत) - 3296 रन (97 मैचो)
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 2776 रन (102 मैच)
आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) -2686 रन (88 मैच)
रोहित शर्मा के नाम अब टी20 इंटरनेशनल में 123 मैचों में 3307 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं. गुप्टिल के नाम 112 मैचों में 3299 रन हैं. वहीं तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली के नाम 97 मुकाबलों में 3296 रन हैं. इन तीनों ही बल्लेबाजों में बहुत कम रनों का फासला है.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.