IND vs SL 3rd T20 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कल यानि 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 में टीम इंडिया 2 -0 से आगे हैं. दुसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम मेजबान टीम का 3-0 सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम आखिरी टी20 मुकाबले को जीतना चाहेगी। ताकि टीम इंडिया टी20 सीरीज में क्लेन स्वीप करने में असफल रहे. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढें: Sanju Samson Stats In T20I: संजू सेमसन के इंटरनेशनल करियर पर लगेगा फुल स्टॉप या गंभीर देंगे एक और मौका! यहां देखें पिछले पांच टी20 मैचों के आंकड़े
कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे भारतीय समय पर शुरू होगा.
कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टीम इंडिया और श्रीलंका सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. सोनी टेन 5 में इंग्लिश कॉमेंट्री आएगी. सोनी टेन 3 में हिंदी कॉमेंट्री सुनी जा सकेगी. इसके अलावा मोबाइल पर सोनी लिव में लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस सीरीज का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
क्या भारत बनाम श्रीलंका टी20 2024 का लाइव टेलीकास्ट डीडी नेशनल या डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध है?
बता दें की भारत बनाम श्रीलंका टी20 का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन पर भी उपलब्ध होगा. चूँकि डीडी स्पोर्ट्स पेरिस ओलंपिक 2024 का प्रसारण करेगा, इसलिए भारत बनाम श्रीलंका का लाइव टेलीकास्ट केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए डीडी भारती 1.0 पर उपलब्ध होगा. डीडी स्पोर्ट्स या डीडी भारती पर भारत बनाम श्रीलंका का सीधा प्रसारण केबल टीवी या डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले, डिश टीवी आदि पर उपलब्ध नहीं होगा.
तीन मैचों की टी20 सीरीज का कार्यक्रम
27 जुलाई: पहला टी20 (पल्लेकेले) (भारत 43 रन से जीता)
28 जुलाई: दूसरा टी20 (पल्लेकेले) (भारत 7 विकेट से जीता)
30 जुलाई: तीसरा टी20 (पल्लेकेले)
दोनों टीमों की स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), असिथिता फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे.