Sanju Samson Stats In T20I: संजू सैमसन के इंटरनेशनल करियर पर लगेगा फुल स्टॉप या गंभीर देंगे एक और मौका! यहां देखें पिछले पांच टी20 मैचों के आंकड़े
Sanju Samson, Gautam Gambhir (Photo: X)

Sanju Samson Stats In T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने दुसरे टी20 मैच में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बनाई और सीरीज पर कब्जा भी जमाया. अब सबकी नजरें तीसरे टी20 मुकाबले पर बनी हुई है. हालांकि दूसरे टी20 मैचों में शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था. लेकिन इस मौका को संजू भुना नहीं पाए और शून्य रन पर आउट हो गया. ऐसे में अब संजू सैमसन के करियर पर फुल स्टॉप लगेगा या कोच गौतम गंभीर उन्हें तीसरे टी20 में एक और मौका देंगे. ऐसे में आइए जानतें हैं संजू सैमसन के पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की आंकड़े. यह भी पढें: IND Beat SL 2nd T20I: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में हासिल की अजेय बढ़त

 पिछले पांच मैचों में संजू सैमसन के आंकड़े

बता दें की पिछले पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू सैमसन के बल्ले से कुल 60 रन निकले हैं. संजू सैमसन ने अपने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ शून्य रन बनाए थे. जबकि इसे पहले उन्होंने हाल ही में खेली गई जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 में 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में संजू ने 7 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए थे. इससे पहले संजू ने 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ शून्य रन बनाए थे. ऐसे में अगर हम संजू के पिछले पांच मैचों को देखें तो ज्यादा रन उनके बल्ले से नहीं आए हैं. हालांकि उन्हें लगातार किसी भी सीरीज में खेलने का मौका भी नहीं मिला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या भारतीय कॉच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें तीसरे टी20 में खेलने का मौका देतें हैं.

टी20 अंतरराष्ट्रीय में संजू सैमसन के आंकड़े

संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं. जिसमें 20 की औसत से 444 रन बनाए हैं. इस दौरान संजू सैमसन ने अपने टी20 करियर में 34 चौके और 19 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा संजू का टी20 अंतरराष्ट्रीय में बेस्ट स्कोर 77 है.

बता दें की दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकशान पर 161 रन बनाए. जवाब में बारिश से बाधित मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. बता दें की श्रीलंका की पारी खत्म होने के मैच में फिर से बारिश हुई. जिस वजह से भारत को 8 ओवर में 78 रनों का टारगेट मिला. भारत ने 6.3 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), दिनेश चांडीमल (विकेटकीपर), असिथिता फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, दिलशान मदुशंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा (विकेटकीपर), दासुन शनाका, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे.