मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही हैं. सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. विराट के निशाने पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे कई भारतीय खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका हैं. Ind Vs SA Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, देखें तस्वीरें
कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. अगर विराट कोहली सेंचुरियन में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. फिलहाल किंग कोहली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान अब तक कुल 41 शतक हैं और वह रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं.
बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली - 41 शतक/रिकी पोटिंग - 41 शतक
ग्रीम स्मिथ - 33 शतक
स्टीव स्मिथ - 20 शतक
माइकल क्लार्क - 19 शतक
कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक कुल 70 शतक जड़े हैं. विराट कोहली से आगे रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 71 शतक और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक दर्ज हैं. बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 से लेकर अब तक एक भी शतक नहीं निकला हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 100 शतक
रिकी पोटिंग - 71 शतक
विराट कोहली - 70 शतक
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.