मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. मुंबई (Mumbai) में टीम के नेट सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई. रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का उपकप्तान केएल राहुल को बनाया गया है. Ind Vs SA Test Series 2021-22: पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया को दी खास सलाह, मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का दिया सुझाव
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा है कि पिछले 6-7 महीने को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा था कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे लेकिन अब उन्हें उप कप्तान भी बना दिया गया है. लेकिन क्रिकेट में चीजें काफी जल्दी-जल्दी बदलती हैं. मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैं हर बार की तरह इस बार भी अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा. मैं टीम को जीत दिलाने की कोशिश करूंगा.
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ये जिम्मेदारी मिली है. रोहित शर्मा से पहले यह जिम्मेदारी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के पास थी लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण रहाणे को उपकप्तानी से हटा दिया गया हैं.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. टीम इंडिया जमकर नेट प्रैक्टिस कर रही है और इस बार टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.