Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को लेकर दिया बड़ा बयान,कहीं यह बात
शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) सेंचुरियन में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले दिनों टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में इन दिग्गजों की खलेगी कमी, अपने दम पर जिताए हैं कई मैच

संजय बांगर ने कहा है कि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को पहले टेस्ट में मौका मिला चाहिए. विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने जितनी भी बड़ी जीत हासिल की है उसमें शार्दुल ठाकुर का अहम योगदान रहा है. आपको विदेशी सरजमीं पर एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो गेंदबाजी भी कर सके. शार्दुल ठाकुर इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं. शार्दुल ठाकुर गेंद के साथ-साथ वो बल्ले से भी योगदान करने की क्षमता रखते हैं. शार्दुल ने इंग्लैंड सीरीज में भी उम्दा प्रदर्शन किया था.

शार्दुल ठाकुर ने अबतक टीम इंडिया की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 190 रन निकले हैं. शार्दुल ने तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौका मिला हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं.

साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.