IND vs SA T20 Series: आज टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए रवाना हो गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं. Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने किया अनोखा कारनामा, इस मामले में बने नंबर वन बल्लेबाज; यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़े
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. ऐसे ही कुछ युवा खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
ऋतुराज गायकवाड़: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले मुकाबलों में बतौर सलामी बल्लेबाजी खुद को साबित किया है. टी20 क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की पारियां खेली हैं. भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 223 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 123 रनों की कमाल की नाबाद पारी खेली और अपना पहला इंटरनेशनल शतक जड़ा.
रिंकू सिंह: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहराम मचाया था. रिंकू सिंह को टीम में एक युवा फिनिशर के रूप में शामिल किया गया हैं. रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गई सीरीज के 4 पारियों में 175 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान रिंकू सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र 9 गेंदों में 344.44 के स्ट्राइक रेट से 37 रन जोड़े थे. ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे पर रिंकू सिंह का असली परीक्षा होगा.
रवि बिश्नोई: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया हैं. रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए किफायती स्पेल डाले. सीरीज के 5 मैचों में उन्होंने 8.20 के इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 9 विकेट चटकाए थे.इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. बिश्नोई को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भी चुना गया है.
जितेश शर्मा: विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए महज 5 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें जितेश शर्मा ने 3 पारियों में 64 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मौके दिए गए. जितेश शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चौथे टी20 में 19 गेंदों में 35 रन और पांचवे टी20 में 16 गेंदों में 24 रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज बेहद अहम होने वाली है. यशस्वी जायसवाल ने अबतक कुल 12 टी20 पारियों में 370 रन बनाए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए भारतीय टीम को तेज शुरुआत दी थीं.
टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.