IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने किया हैं शानदार प्रदर्शन, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से 19 जून तक पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जाएगी. टीम की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में सौंपी गई है. जबकि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून को 16वां टी20 मुकाबला खेला जाएगा. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया रच सकती हैं इतिहास, निशाने पर पाकिस्तान का ये खास रिकॉर्ड

इसके पहले दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 9 और दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज और विकेट चटकाए हैं.

इस सीरीज से पहले अगर भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन :

खिलाड़ी मैच/पारी रन औसत स्ट्राइक रेट हाई स्कोर 100/50
रोहित शर्मा 13/12 362 32.90 134.07 106 1/2
सुरेश रैना 12/11 339 33.90 148.03 101 1/0
विराट कोहली 10/9 254 36.28 134.39 72* 0/2
शिखर धवन 7/7 233 33.28 141.21 72 0/1
एमएस धोनी 13/12 204 34.00 137.83 52* 0/1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. आर अश्विन ने 6 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. भुवी ने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार भारत की मौजूदा टीम में शामिल हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज जहीर खान हैं. जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 5 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वे भी भारत की मौजूद टीम में शामिल हैं. आरपी सिंह ने भी 5 विकेट लिए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट:

खिलाड़ी मैच/पारी विकेट औसत बेस्ट
आर अश्विन 6/6 10 16.50 3/22
भुवनेश्वर कुमार 6/6 8 19.12 5/24
जहीर खान 3/3 6 10.50 3/22
हार्दिक पांड्या 5/5 5 30.40 1/22
आरपी सिंह 2/2 5 6.80 4/13

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लोकेश राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में होगा. तीसरा मैच 14 जून को विशाखापत्तनम खेला जाएगा. राजकोट में चौथा मुकाबला 17 जून को होगा और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.