मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 (T20) के बाद वनडे (ODI) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ टेस्ट (Test) में कप्तानी करते नजर आएंगे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए अभी वनडे टीम (ODI) का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में नया कप्तान अपनी नई रणनीति लागू करता है और नए खिलाड़ियों को टीम में ले सकता है. रोहित अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इन दो घातक खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. वनडे और टी20 के नए कप्तान Rohit Sharma ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बड़ी बात
रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया और रोहित शर्मा ने बोर्ड को निराश नहीं किया. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया कर सीरीज पर कब्ज़ा किया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा को अब वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार है.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इन इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका-
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में चुना गया था, लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. प्रसिद्ध ने आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पिचें तेज गेंदबाजों को मदद करती हैं. ऐसे में प्रसिद्ध उन पिचों पर कहर मचा सकते हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में इसी साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 3 वनडे मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
केएस भरत
आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. भरत ने आईपीएल 2021 के 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भरत ने 52 गेंदों में 78 रन बनाए थे. हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद इस बल्लेबाज ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था. भरत को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. वनडे में उन्हें मौका मिल सकता हैं.
नवदीप सैनी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी उभरते हुए सितारे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सैनी ने शानदार गेंदबाजी की थी. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नवदीप सैनी को जगह मिल सकती है. नवदीप सैनी ने भारत के लिए 8 वनडे मैचों में 6 विकेट झटके हैं.