India vs South Africa One Day Series 2020: न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज पर अब अपना ध्यान केंद्रित कर रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला (Dharamshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. वहीं सीरीज से पहले ऐसी खबर आ रही है कि अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया जा सकता है, टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले से ही पैर में चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसी स्थिति में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न हुए पांच मैचों की T20 श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद लोकेश राहुल ने भारतीय टीम की अगुवाई की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी. बात करें लोकेश राहुल के हालिया प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए हर विभाग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. लोकेश राहुल ने भारतीय टीम के लिए 32 वनडे मैच खेलते हुए 31 इनिंग्स में 1239 रन बनाए हैं, वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 42 मैच खेलते हुए 38 इनिंग्स में 1461 और टेस्ट क्रिकेट में 36 मैच खेलते हुए 60 इनिंग्स में 2006 रन बनाए हैं.
बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान हो चूका है. टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के हाथों में है. वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) और रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) की टीम में वापसी हुई है.
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, फाफ डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयने, हेनरिच क्लासन, डेविड मिलर, जोन-जोन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेन्ड्रिक्स, एनरिच नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.