IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ट्रेनिंग के दौरान कप्तान कोहली हुए चोटिल
विराट कोहली (Photo Credit: Getty Images)

IND vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: विश्व कप में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अंगूठे पर चोट लगी. कोहली को शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान अंगूठे पर आइस पैक लगाकर मैदान से बाहर जाते देखा गया. इससे पहले, भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट ने उनकी स्थिति का जायजा लिया.

यह पता नहीं चल पाया कि कोहली को बल्लेबजी या फील्डिंग के दौरान चोट लगी. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. भारत को दो दिन बाद इस विश्व कप का अपना पहला मैच खेलना है और टीम प्रबंधन यह उम्मीद कर रहा होगा कि कप्तान कोहली की चोट ज्यादा गंभीर न हो.

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2019: वर्ल्ड कप की ये तीन अंडरडॉग टीमें जो कभी भी कर सकती है बड़ा उलटफेर

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में से भारत ने एक में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा. पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी.