IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, एमएस धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे विकेटकीपर

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद ऋषभ पंत यह जिम्मा सौंपा गया है. ऋषभ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 38वें खिलाड़ी बने हैं.

ऋषभ पंत (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 2nd Test Match 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को 30 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अभी एक और टेस्ट बाकी है. इसके बाद वनडे और टी20 साीरीज भी होनी है. सीरीज का पहला ही मैच हारकर टीम इंडिया इस वक्त बैकफुट पर है. अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जबकि, दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधों पर हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: टेस्ट क्रिकेट में भारत के 38वें कप्तान बने ऋषभ पंत, जानें अबतक किन-किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान

इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज-विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. नियमित कप्तान शुभमन गिल के चोटिल हो जाने के बाद ऋषभ पंत यह जिम्मा सौंपा गया है. ऋषभ टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले 38वें खिलाड़ी बने हैं.

38वें भारतीय टेस्ट कप्तान बने ऋषभ पंत

टीम इंडिया ने 25 जून 1923 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. तब टीम इंडिया की कप्तानी सीके नायडू ने की थी. यानि अबतक 98 साल के इतिहास में 38 खिलाड़ियों ने टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इसमें नियमित और अस्थायी कप्तान मौजूद हैं. विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सौरव गांगुली, कपिल देव, लाल अमरनाथ, रवि शास्त्री में इनमें सबसे उल्लेखनीय नाम है.

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने नया इतिहास रच दिया हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में देश का नेतृत्व करने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर कप्तान बन गए हैं. नियमित कप्तान शुभमन गिल को गर्दन की चोट के कारण बाहर होने के बाद पंत गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 3rd ODI 2025 Mini Battle: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी वनडे के मिनी बैटल में इन खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक भिड़त, ये दिग्गज बदल सकते है मैच का रुख

IND vs SA 3rd ODI 2025, Visakhapatnam Weather Report: दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया निर्णायक वनडे पर बारिश का साया? जानिए कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम का हाल

IND vs SA 3rd ODI 2025 Preview: निर्णायक वनडे में दक्षिण अफ्रीका बनाम टीम इंडिया होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs South Africa 3rd ODI Match Visakhapatnam Pitch Report: विशाखापत्तनम में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज करेंगे सीरीज पर कब्जा, मैच से पहले जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

\