IND vs PAK Live Streaming: फ्री में यहां देखें टीम इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला, 9 जून को बाबर आजम और रोहित शर्मा की टीमें होंगी आमने-सामने

T20 World Cup 2024: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें अब इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें शनिवार यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: Twitter)

T20 World Cup 2024 IND vs PAK Live Streaming: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें शनिवार यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी. ICC T20 World Cup 2024 Points Table: यूएसए ने वर्ल्ड कप में किया बड़ा उटलफेर, सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार; यहां देखें सभी ग्रुप के टेबल पॉइंट

इस मेगा इवेंट के जरिए टीम इंडिया लंबे समय से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी. साल 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी. अब टीम इंडिया का सामना 9 जून को पाकिस्तान से होना है, जिस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमें एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार भी हैं. लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि इस मैच को फ्री में लाइव कहां और कैसे देखें? ऐसे में यहां जानें कि आप इस महामुकाबले को कहां लाइव देखकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

फ्री में यहां देखें टीम इंडिया और पाकिस्तान का महामुकाबला

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच का लुत्फ आप वेबसाइट, ओटीटी ऐप और टीवी चैनल पर उठा सकते हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. डीडी पर इस मुकाबले को फैंस फ्री में देख सकते हैं.

वेबसाइट: वेबसाइट पर देखने के लिए आपको हॉटस्टार डॉट कॉम पर जाना होगा. लेकिन यहां फैंस मुफ्त में मैच का लुफ्त नहीं उठा सकते हैं.

ओटीटी ऐप: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच इस महामुकाबले का लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मुफ्त में ले सकते हैं.

टीवी चैनल: टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसमें चैनल पर फैंस अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं. इसमें स्टार स्पोर्ट्स 1 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 2 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल (एचडी+एसडी), स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु (एचडी+एसडी), मां गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, सुवर्णा प्लस SD, डीडी स्पोर्ट्स चैनल शामिल है.

टीम इंडिया और पाकिस्तान पीच रिपोर्ट

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी. टीम इंडिया और आयरलैंड के मैच में भी यही देखने को मिला था. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा और बल्लेबाजों को खूब संघर्ष करना पड़ा. ऐसे में 9 जून को होने वाले टीम इंडिया और पाकिस्तान महामुकाबले में भी गेंदबाजों का दबदबा रहने की पूरी उम्मीद है. पिच की असमान उछाल बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया और पाकिस्तान के बल्लेबाज इस चुनौतीपूर्ण पिच पर अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इमाद वसीम, इफ्तिखार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और नसीम शाह.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\