India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. कल यानी रविवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्कान की टीमें आमने-सामने थीं. हालांकि, वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
उस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की पारी हो सकी थी. टीम इंडिया पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. शाहीन अफरीदी ने चार विकेट झटके थे. वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले थे. फैंस के लिए टेंशन की बात ये है कि ग्रुप मैच की तरह टीम इंडिया और पाकिस्तान के सुपर-4 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं. IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, विरोधी टीम के उड़ा देंगे होश
आर प्रेमदासा स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया ने 46 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 19 मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 375 रन रहा है. यहां टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 103 रन है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला 20 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इस मैच में टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी.
इन बल्लेबाजों का रहा है कोलंबो में शानदार प्रदर्शन
इस स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 27 मुकाबलों में 47.65 की औसत से 1,096 रन बनाए हैं. इसके बाद विराट कोहली ने यहां 8 मैच मैच में 103.80 की उम्दा औसत के साथ 519 रन बनाए हैं.
इन गेंदबाजों ने कोलंबो में मचाया हैं कोहराम
आर प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने लिए हैं. हरभजन सिंह ने 22 मैच में 25.84 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं. एक्टिव गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 4 मैच में 5 विकेट झटके हैं. इस दौरान कुलदीप यादव का औसत 34.80 का रहा है.
बता दें कि आर प्रेमदासा स्टेडियम में अबतक कुल 155 वनडे खेले जा चुके हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 61 मैच जीते हैं. आर प्रेमदासा स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन और दूसरी पारी का 191 रन है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.