India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. आज टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा. इससे पहले लीग स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्कान की टीमें आमने-सामने थीं. हालांकि, वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
उस मैच में सिर्फ टीम इंडिया की पारी हो सकी थी. टीम इंडिया पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. शाहीन अफरीदी ने चार विकेट झटके थे. वहीं नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन विकेट मिले थे. फैंस के लिए टेंशन की बात ये है कि ग्रुप मैच की तरह टीम इंडिया और पाकिस्तान के सुपर-4 मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच के दौरान बारिश होने के आसार हैं. IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहां देखें दिलचस्प आंकड़ें
इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 13 हजार रन पूरे करने के लिए 98 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को 10 हजार रन पूरे करने के लिए 78 रनों की दरकार है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 200 विकेट हासिल करने के लिए तीन और विकेट की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 50 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 4 विकेट की आवश्यकता है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को 2000 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की दरकार है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 50 कैच पूरे करने के लिए पांच कैच की जरूरत है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर शादाब खान को 200 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की आवश्यकता है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान को 5000 रन पूरे करने के लिए 134 रनों की जरूरत है.
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को 3000 रन पूरे करने के लिए 33 रनों की दरकार है.