IND vs PAK, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में रविंद्र जडेजा बना सकते हैं कई खास रिकॉर्ड्स, यहां देखें आंकड़ें
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने वनडे क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं. फिलहाल रविंद्र जडेजा पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बनने से भी केवल 3 विकेट दूर हैं.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एक और महामुकाबले की तैयारी में है. IND vs PAK, Asia Cup 2023 Super 4: अगर बारिश के चलते रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का सुपर-4 मैच, तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा मुकाबला
पाकिस्तान सुपर 4 का पहला मैच जीतकर दो अंक हासिल कर चुका है और उसके हौसले भी सातवें आसमान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला उस तरह से नहीं चला.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने वनडे क्रिकेट करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के करीब हैं. फिलहाल रविंद्र जडेजा पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं. रविंद्र जडेजा वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बनने से भी केवल 3 विकेट दूर हैं.
इस उपलब्धि को हासिल करते ही रविंद्र जडेजा सबसे अधिक वनडे विकेटों की सूची में श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ देंगे. इन दोनों आलराउंडरों ने ही अपना करियर 199 वनडे विकेटों के साथ समाप्त किया था. वनडे में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (337) और हरभजन सिंह (269) ही 200 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिनर हैं.
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बनने के करीब
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा एशिया कप के वनडे फॉरमेट इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनने के भी मुहाने पर हैं. इस समय एशियाई टूर्नामेंट में रविंद्र जडेजा 22 विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज इरफान पठान के बराबर हैं. पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 17 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव 15 विकेट के साथ चौथे और रविचंद्रन अश्विन 14 विकेट के साथ 5वें पायदान पर हैं.
रविंद्र जडेजा पूरे कर सकते हैं 6 हजार इंटरनेशनल रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा 6 हजार रन पूरे करने वाले 25वें भारतीय बनने से महज 165 रन पीछे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 523 विकेट भी दर्ज हैं. रविंद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 6,000 रन और 500 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के 10वें ऑलराउंडर बन सकते हैं. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान कपिल 9,031 रन और 687 विकेट के साथ एकमात्र भारतीय हैं.
रविंद्र जडेजा के वनडे आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अब तक 179 वनडे मैचों में 36.91 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 197 विकेट चटकाए हैं. रविंद्र जडेजा ने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिया है. जड्डू ने 122 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.58 की औसत और 84.67 की स्ट्राइक रेट से 2,574 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 'सर' जडेजा के नाम 13 अर्धशतक भी दर्ज हैं. रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था.