IND vs PAK, Asia Cup 2023: आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में कुछ ऐसा हैं कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़ें
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश था. हालांकि, नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की है.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. टीम इंडिया (Team India) सुपर 4 में पहुंच गई हैं. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश था. हालांकि, नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी की है. Asia Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले के लिए नहीं रखा गया है रिजर्व डे, बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ मैच तो ऐसे तय किया जाएगा विनर
आर प्रेमदासा में ऐसा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
बता दें कि रोहित शर्मा ने पहला मुकाबला साल 2008 में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला था. रोहित शर्मा ने यहां अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और इसकी 9 पारियों में सिर्फ 24.50 की औसत से 196 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की स्ट्राइक रेट 92.89 की रही है. इस मैदान पर रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक जरूर निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन है. रोहित शर्मा ने इस मैदान पर आखिरी बार साल 2017 में वनडे मैच खेला था.
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे हैं रोहित शर्मा के आंकड़े
'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 17 पारियों में 48.73 की औसत से 731 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा ने 22 गेंद का सामना किया था और 11 रन बनाकर आउट हुए थे.
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में ऐसा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे फॉरमेट में अब तक 24 मैच खेले हैं. एशिया कप की 23 पारियों में रोहित शर्मा ने 48.82 की औसत से 830 रन बनाए हैं. वनडे फॉरमेट में रोहित शर्मा टीम इंडिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर हैं. रोहित शर्मा के नाम 7 अर्द्धशतक और 1 शतक है. साल 2018 रोहित शर्मा ने एशिया कप में 105.66 की औसत से 317 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्ज़ा किया था.