IND Vs NZ, World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी टीम इंडिया! जानें पूरा समीकरण

टीम इंडिया के आखिरी 4 मैचों के शेड्यूल की बात करें तो 22 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ंत के बाद 29 अक्टूबर को टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के साथ होगा. इसके बाद फिर 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से टीम इंडिया का सामना होने वाला हैं.

टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने शुरुआती चार मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को आगे कर लिया है. इस पूरे टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) दो ही ऐसी टीमें हैं जो एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं. अब कल यानी 22 अक्टूबर को इन्हीं दो टीमों का सामना होने जा रहा है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा.

खास बात यह है कि वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 2003 के बाद से यानी 20 साल से न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नहीं पाई है. साल 2007, 2011 और 2015 में दोनों का सामना नहीं हुआ. फिर साल 2019 में एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ और सेमीफाइनल की हार का जख्म आज भी हर भारतीय फैन के दिल में जिंदा है. Virat Kohli: जीते हुए मुकाबलों में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

अगर सेमीफाइनल के समीकरण की बात कर लें तो यहां से एक जीत दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का टिकट लगभग-लगभग कंफर्म कर सकती है. इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका से भिड़ना है. उधर टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से होगा.

क्या हैं सेमीफाइनल के समीकरण

अगर समीकरणों की बात करें तो राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हर टीम को 9-9 मुकाबले खेलने हैं. इस फॉर्मेट में पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. अगर गणित देखें तो 6 जीत भी सेमीफाइनल का टिकट पक्का करवा सकती हैं. वरना सात जीत में तो टिकट कंफर्म ही हो जाएगा. फ़िलहाल न्यूजीलैंड और टीम इंडिया एक ही नांव पर खड़े हैं. यहां से एक जीत किसी एक को 10 पॉइंट्स यानी 7 जीत के मैजिकल फिगर के नजदीक पहुंचा देगा. टीम इंडिया अगर जीतता है तो उसके पास बेहतरीन मौका होगा.

टीम इंडिया के बचे हुए मैचों का कार्यक्रम

टीम इंडिया के अगले मैचों में से दो मैच नीदरलैंड और श्रीलंका से भी होने हैं. टीम इंडिया का फॉर्म देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि इन दो टीमों से भी रोहित की सेना उलटफेर का शिकार हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया बस एक जीत के साथ टिकट टू सेमीफाइनल पक्का हो सकता हैं.

टीम इंडिया के आखिरी 4 मैचों के शेड्यूल की बात करें तो 22 अक्टूबर रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ंत के बाद 29 अक्टूबर को टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड के साथ होगा. इसके बाद फिर 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से टीम इंडिया का सामना होने वाला हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\