Virat Kohli, ODI World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में धमाल मचा रहे हैं. अब विराट कोहली की नजरें एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली ये कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला धर्मशाला (Dharmashala) में खेला जाएगा.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 16वें मुकाबले में गुरुवार को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 103 रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. Virat Kohli: 'किंग' कोहली के निशाने पर ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ कर सकते हैं बड़ा धमाल; देखें आकंड़े

इसके साथ ही विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर में जीते हुए मुकाबलों में 53 और कोहली ने 54 शतक लगाए हैं.

टॉप पर रिकी पोंटिंग

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में जीते हुए मुकाबलों मे सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज हैं. रिकी पोंटिंग ने जीते हुए मुकाबलों में 55 शतक जड़े थे. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर विराट कोहली मौजूद हैं. तीसरे पर सचिन तेंदुलकर और चौथे पर हाशिम अमला (40) हैं. इस फेहरिस्त में 5वें पायदान पर संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स, टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा हैं. इन तीनों ही बल्लेबाजों ने 37-37 शतक जड़े हैं.

सचिन तेंदुलकर ने लगाए सबसे ज्यादा शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाल बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक समेत कुल 100 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 78 शतक के साथ विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने टेस्ट में 29, वनडे में 48 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 शतक जड़ा है. इस खास लिस्ट में 71 शतक के साथ तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. 63 शतक के साथ कुमार संगाकारा चौथे नंबर पर हैं. 5वें पर जैक कैलिस (62), छठे पर अमला (55) पर महेला जयवर्धने (54) मौजूद हैं.

सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी

नंबर तीन पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. रविवार यानी 22 अक्टूबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाना है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)