IND vs NZ Series 2021: रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है.

रोहित शर्मा (Photo-Twitter)

मुंबई: भारत (India) ने यहां के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले (T20 Match) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मार्टिन गप्टिल (42 रन पर 70) और मार्क चैपमैन (50 रन पर 63 रन) के शानदार अर्धशतकों ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 164-6 रन पर पहुंचा दिया. भुवनेश्वर कुमार (2/24) और रविचंद्रन अश्विन (2/23) भारत के लिए मुख्य विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. IND vs NZ T20 Series: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने नया इतिहास रचा हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए  अपनी 50वीं जीत दर्ज की है. टीम इंडिया से पहले किसी भी टीम ऐसा नहीं किया है.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान अपने पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा जीत

भारत- 50 मैच

ऑस्ट्रेलिया- 49 मैच

पाकिस्तान- 49 मैच

इंग्लैंड- 42 मैच

साउथ अफ्रीका- 35 मैच

न्यूजीलैंड- 32 मैच

श्रीलंका- 31 मैच

वेस्टइंडीज- 31 मैच

टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. इन तीनों टीमों के बाद इंग्लैंड चौथे नंबर पर, दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर और न्यूजीलैंड छठवें नंबर पर है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया. टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 59 रनों की शानदार साझेदारी की. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके। वहीं, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी और डेरिल मिशेल को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

\